Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में एसडीओ प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में चला मास्क चेकिंग अभियान

Share This News
कई राज्यों के साथ साथ झारखंड राज्य के कई जिलों में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रही है। इस कड़ी में गिरिडीह जिला प्रशासन भी आम लोगों की सुरक्षा हेतु दिन-रात सड़क पर उतर कर उन्हें जागरूक कर रही है। शुक्रवार को दिन सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने पूरे दल के साथ सड़क, चौक-चौराहा व दुकानदार समेत आम जनों को मास्क व दूरी का ध्यान रखते हुए अपने कार्य को संपादित करने की सीख दी। साथ ही बेपरवाह लोगों के साथ सख्ती से पेश किया गया।
इस बाबत एसडीएम ने बताया कि जिस प्रकार कोरोना बीमारी बढ़ रही है और लोग बेपरवाह दिख रहे हैं यह काफी चिंता की बात है। इससे और बीमारी बढ़ रही है। जिसे देखते हुए जांच अभियान चलाया जा रहा है। तभी इस भयावह संक्रमण को रोका जा सकता है। हम सभी को सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन को पालन करने की जरूरत है। एसडीएम ने कहा कि मास्क, शोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग, सफाई फिलहाल बहुत जरूरी है। इसी को अपनाकर हम कोविड की चेन को तोड़ सकते है।
Exit mobile version