झारखंड क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर-14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कोडरमा में प्रगति पर है। इस टूर्नामेंट में गिरिडीह के खिलाड़ीयों ने भी प्रतिनिधित्व किया है। इसी कड़ी में रविवार को गिरिडीह टीम ने अच्छे प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही मैच में जामताड़ा को 18 रन से पराजित कर दिया। खेल के दौरान गिरिडीह टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें शिवम साव ने 48 रन, सागर सिंह ने 34 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी जामताड़ा की टीम 165 रन पर ऑल आउट हो गई।
गिरिडीह की ओर से मुकेश ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। वहीं आदित्य ने भी दो खिलाड़ियों को शिकार बनाया।
इस मैच की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विक्रम सिन्हा ने दी। मौके पर सचिव रमेश यादव, संयुक्त सचिव संतोष तिवारी, गोल्डु खान, राजेश सिन्हा, नवीन सिन्हा, बबलू शर्मा, प्रेम चौरसिया, प्रतीक सिन्हा, मीनू सिंह, सुजीत सिंह ने पहली जीत को लेकर टीम मैनेजर अविनाश यादव और गिरिडीह टीम को बधाई दी है।