गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन बनाम मीडिया के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच, मीडिया टीम ने असानी से जीता मैच
Giridih Updates
Share This News
प्रशासन एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर गिरिडीह स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना पाई।
जवाबी पारी खेलने उतरी मीडिया एकादश की टीम ने छह विकेट रहते ही मात्र 13 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर मैच को आसानी से जीत लिया. इस मैच में मृणाल सिन्हा ने तेज गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में तीन विकेट चटकाए ओर शानदार बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मौके पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, ऎसी विल्सन भेंगरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, बीडीओ डॉ सुदेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अशोक कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, पीएचडी टु के कार्यपालक अभियंता मुकेश मंडल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
इधर मीडिया एकादश से जिला प्रेसक्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, अरविंद कुमार, इमरान आलम, जगजीत सिंह बग्गा, बिनोद शर्मा, लालू मिलन, अजय सिंह, निशांत गुप्ता, मृणाल सिन्हा, विकाश सिंह, नरेश गोस्वामी, श्याम कुमार, नफीस अजहर, नयन पटेल, संतोष तिवारी, निल कुमार समेत कई पत्रकार साथी उपस्थित थे. इधर मीडिया एकादश की शानदार जीत पर प्रेसक्लब के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा ने जीत पर टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकानाएं दी।