गिरिडीह झारखण्ड

पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, मतदान केंद्रों की सूची हो रही है तैयार

Share This News
गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के द्वारा सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के निमित्त आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2015 हेतु अनुमोदित मतदान केंद्रों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करते हुए समूची मतदान केंद्रों की सूची एवं सत्यापन के क्रम में मतदान केंद्रों को युक्तियुक्त कारणवश पूर्व में स्थापित मतदान केंद्र में परिवर्तित करने से संबंधित विहित प्रपत्रों की मांग सभी प्रखंडों से की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 हेतु जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में कुल 4663 मतदान केंद्र अनुमोदित है।
जिसमें से गिरिडीह नगर निगम, बड़की सैरैया नगर पंचायत एवं धनवार नगर पंचायत के गठन एवं जनगणना निदेशालय झारखंड रांची द्वारा प्रखंड बगोदर के ग्राम दामा एवं बेकॊ की जनसंख्या में संशोधन के फलस्वरूप अवशेष मतदान केंद्रों की संख्या 4460 है। जिसमें आगामी त्रिस्तरीय चुनाव 2021 संपन्न होना है, का भौतिक सत्यापन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा किया गया है। जिला अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराया गया। साथ ही उनके द्वारा सत्यापन प्रतिवेदन एवं भवन परिवर्तन का प्रस्ताव के साथ-साथ नवसृजित मतदान केंद्रों की स्थापना हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है। साथ ही सत्यापित मतदान केंद्रों की सूची (हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी) प्रखंडवार भेजा जा रहा है। सभी मतदान केंद्र आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 चुनाव संपन्न कराने हेतु उपयुक्त है।