राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर झंडा मैदान में दिलवाई गयी शपथ, e-EPIC का किया गया शुभारंभ
giridihupdatesComments Off on राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर झंडा मैदान में दिलवाई गयी शपथ, e-EPIC का किया गया शुभारंभ
Share This News
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 11वें मतदाता दिवस का कार्यक्रम झंडा मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राष्ट्र स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर e-EPIC का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित सभी कर्मियों को मतदाता दिवस का शपथ दिलाया।
उपायुक्त ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का काफी महत्व है। वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी’ को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। मतदाता दिवस सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके।
कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह जिलेवासियों के प्रबुद्ध सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर मतदाता सूची में यह जांच कर ले कि उनका नाम मतदाता सूची में शुद्ध दर्ज है अथवा नहीं। बताया गया कि किसी भी प्रकार की त्रुटि मतदाता सूची में होती है तो इसे संबंधित प्रपत्र में भरकर सुधार किया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मीगण उपस्थित थे।