गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

मेरठ मेडिकल कॉलेज में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हुई आसान, अंग्रेजी किताबी ज्ञान को हिंदी में समझा रहे विशेषज्ञ

Share This News

ध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों मेडिकल का सिलेबस हिंदी में बनाए जाने की पैरवी और पहल की और अब मेरठ में इसका असर दिख रहा है. मेरठ मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं को अंग्रेज़ी के साथ ही हिंदी में पढ़ाया जा रहा है. दरअसल अभी तक मेडिकल से संबंधित कोई भी कोर्स हो,

उसमें हिंदी भाषा का उपयोग न के बराबर ही होता था. चाहे किताबी ज्ञान हो या फिर प्रोफेसरों के लेक्चर, सब कुछ अंग्रेजी माध्यम से ही था. लेकिन अब मेरठ मेडिकल कॉलेज में अनोखी मुहिम के तहत स्टूडेंट किताबी ज्ञान अंग्रेजी से ले रहे हैं, लेकिन प्रोफेसर हर चैप्टर को हिंदी में पढ़ा रहे हैं.