गिरिडीह झारखण्ड

सेवानिवृत्त पंचायत सचिव मो ईराज अली को दी गई विदाई

Share This News

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत सचिवालय जगन्नाथडीह में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। अध्यक्षता करते हुए मुखिया प्रमिला वर्मा ने कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली के तहत त्रिस्तरीय पंचायती राज ब्यवस्था के अनुरूप 5 वर्ष के लिए निर्वाचित वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य व मुखिया का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो जायेगा चुनाव होगा या वितीय अधिकार सहित कार्यकाल में वृद्धि किया जायेगा ये सरकार पर निर्भर करता है ।

संचालन करते हुए झामुमो प्रखण्ड सचिव रंजीत कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सभी की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है दुर्गा पूजा में कठिनाई नहीं हो इसके मद्देनजर सभी वार्ड सदस्य को पति पत्नी का जोड़ा अंगवस्त्र प्रदान किया गया। कोरोना के कारण वितीय शक्तियों के साथ जनप्रतिनिधियों का अधिकार,कार्यकाल में वृद्धि करना बेहतर होता। बेहतर कार्य करने के लिए दुर्गा पूजा के मद्देनजर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव ईराज अली को अंग वस्त्र, पारितोषिक देकर भावभीनी विदाई दी गई।

वही बेहतर कार्य के लिए दुर्गा पूजा के मद्देनजर वर्तमान पंचायत सचिव केदार राय, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी,उपमुखिया किशन कुमार साहा,वार्ड सदस्य सुमित्रा देवी,ललिता देवी, बिनोद कुमार साहू,राजेश कुमार पासवान,यशोदा देवी,सुधांशु शेखर सिन्हा,प्रियावन्दा देवी,लखन राणा,सोमरी देवी,मंजू देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गादी पंचायत (राजधनवार ) मुखिया गौरव नारायण देव,युवा समाजसेवी,शिक्षाविद योगेश कुमार पाण्डेय ,रामधनी राऊत,रवि रंजन,डॉ शेखर सुमन ,राजीव रंजन, पंचायत स्वयंसेवक विकास कुमार साव, तरुण शर्मा ने विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर हीरामणि राम,बिट्टू कुमार गुप्ता ,वरुण राय,मो गुफरान सहित अन्य मौजूद थे। अंगवस्त्र प्राप्त करनेवाले वार्ड सदस्यों ने मुखिया के प्रति आभार ब्यक्त किया।