गिरिडीह झारखण्ड

मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली

Share This News

मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर आज शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लाकड़ा ने झंडा मैदान में हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस जागरूकता रैली में कई स्कूलों और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने जागरूकता रैली के माध्यम से अपने-अपने बच्चों को मिजिल्स और रूबेला का टीका लगवाने की अपील की।

इस बाबत गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मिजिल्स ओर रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा लगातार विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण की शुरुआत कल यानी 12 अप्रैल से कार्मेल स्कूल से किया जाएगा। इसके अलावा जिले भर के तमाम स्कूलों में विशेष रूप से 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को मिजिल्स और रूबेला का टीकाकरण दिलवाया जाएगा। डीसी श्री लकड़ा ने बताया कि गिरिडीह जिला में मिजिल्स और रूबेला का असर काफी अधिक है,

इसलिए जिला प्रशासन टीकाकरण अभियान को बृहद पैमाने पर करने और जिले से मिजिल्स और रूबेला की बीमारी को खत्म करने के लिए यह अभियान चला रही है। कल से 1 माह तक लगातार यह टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा और जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि करीब 9 लाख बच्चों को टीकाकरण करवाना है, उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 30 हजार बच्चों को टीकाकरण दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और इसके अलावा हर दिन टीकाकरण अभियान का रिपोर्ट लिया जाएगा। इस जागरूकता अभियान में डीडीसी शशि भूषण मेहरा, ऐसी विल्सन भेंगरा, बीडीओ दिलीप महतो, डीएसओ गौतम कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के अलावे शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी लायंस क्लब, रोटरी क्लब और विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व अन्य शिक्षक छात्र छात्राओं के साथ मौजूद थे।