गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के लिए गिरिडीह और खूंटी में किया गया जमीन चिन्हित

Share This News
झारखंड राज्य भी हर क्षेत्र में अब गति से आगे बढ़ा रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए एक बार फिर झारखंड में दो नये मेडिकल कॉलेज के लिए गिरिडीह और खूंटी में जमीन चिन्हित की गयी है। अब वित्तीय वर्ष में विभाग के द्वारा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। जिसकी जानकारी हेल्थ सेक्रेट्री केके सोन ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि गिरिडीह में कलेक्ट्रेट भवन के बगल में 20 एकड़ की जमीन चिन्हित की गयी है।
वहीं खूंटी में 24 एकड़ की जमीन चिन्हित की गयी है। उन्होंने बताया कि जमीन चिन्हित होने के बाद अब इसकी जानकारी केंद्र सरकार को दी जाएगी। जिसके बाद केंद्र सरकार को तय करना है कि यहां के मेडिकल कॉलेजों में कितनी सीटें निर्धारित होगी। हेल्थ सेक्रेट्री ने बताया कि गिरिडीह में चिन्हित जमीन अभी सीसीएल के पास है।
सीसीएल से एनओसी लेने की बातचीत भी हो गयी है। डीसी से जमीन का ब्योरा मिलते ही सीसीएल को एनओसी के लिए प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। सीसीएल के बोर्ड से एनओसी मिलते ही इसे भारत सरकार के पास प्रस्ताव के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि एनओसी के माध्यम से भी इस जमीन पर काम शुरू किया जा सकता है। वहीं खूंट की जमीन अगले 15 दिनों में हेल्थ डिपार्टमेंट को ट्रांसफर हो जाएगा। इसका अधिकार डीसी के पास ही है। अब इन दो जगहों पर कॉलेज बनते ही राज्य में कुल 9 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।