गिरिडीह डीसी ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी दवा दुकानों को 24×7 खुला रखने का निर्देश दिया
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह डीसी ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी दवा दुकानों को 24×7 खुला रखने का निर्देश दिया
Share This News
गिरिडीह: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन सजग एवं सतर्क है। कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार के द्वारा 06 मई तक पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित किया गया है। जिसमें आवश्यक दुकानों को छोड़ सभी दुकानों को दोपहर 2 बजे तक बंद करने का सख्त निर्देश प्राप्त है। तथा दवा की दुकानों को 24 घंटे संचालित करना है। ऐसे में जिले में संचालित सभी दवा की दुकानें रात 8 बजे ही बंद हो जा रही है, ऐसे में कोविड मरीजों को दवाओं के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर कोविड संक्रमित मरीजों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उपायुक्त ने आदेश जारी कर औषधि निरीक्षक को कहा है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत दवाई की दुकानों को 24 घंटों तक संचालित करने से संबंधित मेडिकल एसोसिएशन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मेडिकल दुकानों सभी वार्डो/अस्पतालों की समीपवर्ती स्थलों को चिन्हित कर आवश्यक मरीजों को स-समय दवाइयों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 घंटे की सेवा सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने कोरोना प्रसार की गंभीरता को देखते हुए औषधि निरीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों/दवा दुकानों के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य होगा, यह सुनिश्चित करेंगे। तथा सभी दवा दुकानों पर निगरानी रखेंगे।
विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को आवश्यक दवाओं की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने दवा दुकानों को 24×7 संचालित करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जिले में जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी नहीं है। तथा आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी एवं अनाधिकृत उपयोग न हो, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है ताकि दवाओं की कालाबाजारी एवं अनाधिकृत उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर पूरी निगरानी रखी जा सकें।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु सदर अस्पताल, गिरिडीह में जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर:- 06532-250842 एवं 06532-356918 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।