Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: निगम क्षेत्र में 24 घंटे खुली रहेगी दवा दुकानें, देखे लिस्ट

Share This News
कोविड महामारी को देखते हुए गिरिडीह जिला स्थित दवा दुकानदारों के द्वारा सेवा भाव से सजग रहते हुए कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ जिले में आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी एवं अनाधिकृत उपयोग ना हो इसे लेकर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया। जो दवा दुकानदारों पर विशेष निगरानी बनाए हुए हैं। कोविड मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गिरिडीह शहर एवं सभी प्रखंडों में रात्रि कालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु औषधि निरीक्षक एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, गिरिडीह के साथ निजी प्राइवेट अस्पताल स्थित दवा दुकानदार एवं सदर अस्पताल गिरिडीह के नजदीक स्थित दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर रात्रि कालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न निजी अस्पताल स्थित दवा दुकानदारों या उनके प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उन लोगों का अस्पताल 24×7 घंटे चिकित्सीय सेवा के लिए खुला रहता है, जिस दौरान दवा की उपलब्धता रात्रि कालीन भी हमेशा कराई जाती रही है।
● गिरिडीह सदर/मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जो दवा दुकानों 24×7 खुली रहेंगी
1. सदर अस्पताल गिरिडीह के नजदीक स्थित मेसर्स नारायण मेडिकल स्टोर्स, डॉक्टर लेन, गिरिडीह के स्वत्वधिकारी श्री नितेश कुमार(9431144290)
2. मेसर्स बिहार मेडिकल हॉल, डॉक्टर लेन के स्वत्वधिकारी श्री राजेश कुमार (9431387365)
3. मेसर्स कविता मेडिसिन, कोर्ट रोड, टॉवर चौक के समीप, गिरिडीह। श्रीमती अनुरूपा कुमारी/ मुकेश कुमार (9334064929)
4. मेसर्स छापड़िया मेडिकल, मारवाड़ी मोहल्ला, पचंबा, श्री रतन कुमार छापड़िया(9304048895).
5. मेसर्स न्यू गंगा मेडिकल हॉल, गांधी चौक, गिरिडीह, श्री मुकेश कुमार, 8521691010.
6. मेसर्स स्टार मेडिकल हॉल, टुंडी रोड, बरवा डीह, मो० अलाउद्दीन, 9234355715.
● रात्रि कालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड स्तर पर औषधि प्रतिष्ठानों की सूची
1. मेसर्स न्यू पूजा मेडिकल, बगोदर थाना के सामने, बगोदर, श्री प्रहलाद कुमार, 7050022001
2. मेसर्स झालेश्चरी मेडिकल, सीएचसी के नजदीक, बगोदर, श्री अभिषेक महतो, 7004338103
3. मेसर्स न्यू अशोक फार्मा, विवेकानंद चौक, सरिया, श्री अशोक कुमार साहू, 7050370292.
4. मेसर्स शुभम मेडिकल हॉल, सीएचसी के सामने, चिरकी, पीरटांड़, श्री सागर कुमार श्रीवास्तव, 9905676548.
5. मेसर्स संजय मेडिकल हॉल, मेन रोड, डुमरी, श्री दिलीप कुमार जायसवाल, 9934198108
6. मेसर्स कुमार मेडिकल, ब्लॉक रोड, बेंगाबाद, श्री जितेन्द्र कुमार, 9431926326.
7. मेसर्स नीतीश मेडिकल हॉल, सीएचसी के सामने, बिरनी, श्री नितेश कुमार, 8789044948.
8. मेसर्स शिव शक्ति मेडिकल हॉल, बीराजपुर, बिरनी, श्री पवन कुमार, 8002826483
9. मेसर्स प्रदीप मेडिकल हॉल, सीएचसी के सामने, देवरी, श्री प्रदीप कुमार राम, 9431997697
10. मेसर्स ठाकुर मेडिकल हॉल, सीएचसी के सामने, गांडेय, श्री राजेन्द्र शर्मा, 9431532271
11. मेसर्स न्यू मेडिकल स्टोर, मेन रोड, गांवा, मो० सोयाउदीन, 8521021142
12. मेसर्स गीता फार्मा, सीएचसी के सामने, तिसरी, श्री बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता, 9264426985
13. मेसर्स न्यू दिलीप मेडिकल हॉल, मेन रोड, जमुआ, श्री चंदन कुमार, 9576436769
14. मेसर्स सरैया मेडिकल, गांधी चौक, राज धनवार, श्री अरविन्द कुमार, 9431531850
15. मेसर्स वेल केयर फार्मा, रेफरल अस्पताल के नजदीक, राज धनवार, श्री राहुल कुमार, 9304830240
● निजी अस्पतालों अंतर्गत उपलब्ध दवा दुकानों की सूची जो 24×7 खुली रहेंगी
1. मेसर्स नवजीवन मेडिकल, नवजीवन नर्सिंग होम, कचहरी रोड, गिरिडीह।
2. मेसर्स औषधि, सहयोग अस्पताल,बोडो, पचंबा।
3. मेसर्स शिवा ड्रग्स, श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम चिरैया घाट रोड, गिरिडीह।
4. मेसर्स जीवन धारा मेडिकल हॉल, जीवनधारा अस्पताल, गिरिडीह।
5. मेसर्स पूजा ड्रग सेन्टर, शिवम क्लीनिक, मकतपुर, गिरिडीह।
6. मेसर्स नवदीप मेडिकल हॉल, नवदीप अस्पताल, बिशनपुर, पचंबा, गिरिडीह।
7. मेसर्स गोयनका मेडिकल हॉल, गोयनका सेवा सदन अस्पताल, गद्दी मोहल्ला, गिरिडीह।
8. मेसर्स देवकी फार्मा, देवकी अस्पताल, सरिया।
9. मेसर्स क्षितिज मेडिकल हॉल, क्षितिज अस्पताल, इसरी बाज़ार, गिरिडीह।
● सभी दवा दुकानदारों द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर भी रात्रिकालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु फोन किया जा सकता है और प्रतिष्ठान के उक्त पते पर जरूरतमंद मरीज के परिजन दवा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रात्रिकालीन दवा की उपलब्धता में समस्या आने पर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया कि रात्रि में दवा उपलब्ध होने में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर इस न०:- 6204030057 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि दवा दुकानदारों की रात्रि सुरक्षा हेतु प्रशासनिक स्तर पर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक सुरक्षा हेतु निर्देशित किया गया है।
नोट:- सचिव, केमिस्ट एंड ड्रुगिस्ट एसोसिएशन, संपर्क व्यक्ति:- श्री सुजीत कपिसवे, संपर्क नंबर:- 6204030057। विषम परिस्थिति में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी सूचीबद्ध संस्थानों/प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया कि वे उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर को रात्रिकालीन सेवा हेतु हमेशा चालू रखेंगे तथा मांग की गई दवाओं को औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 के नियमावली 1945 के तहत विक्रय करना सुनिश्चित करेंगे।
Exit mobile version