गिरिडीह: निगम क्षेत्र में 24 घंटे खुली रहेगी दवा दुकानें, देखे लिस्ट
giridihupdates
Share This News
कोविड महामारी को देखते हुए गिरिडीह जिला स्थित दवा दुकानदारों के द्वारा सेवा भाव से सजग रहते हुए कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ जिले में आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी एवं अनाधिकृत उपयोग ना हो इसे लेकर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया। जो दवा दुकानदारों पर विशेष निगरानी बनाए हुए हैं। कोविड मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गिरिडीह शहर एवं सभी प्रखंडों में रात्रि कालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु औषधि निरीक्षक एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, गिरिडीह के साथ निजी प्राइवेट अस्पताल स्थित दवा दुकानदार एवं सदर अस्पताल गिरिडीह के नजदीक स्थित दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर रात्रि कालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न निजी अस्पताल स्थित दवा दुकानदारों या उनके प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उन लोगों का अस्पताल 24×7 घंटे चिकित्सीय सेवा के लिए खुला रहता है, जिस दौरान दवा की उपलब्धता रात्रि कालीन भी हमेशा कराई जाती रही है।
● गिरिडीह सदर/मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जो दवा दुकानों 24×7 खुली रहेंगी
1. सदर अस्पताल गिरिडीह के नजदीक स्थित मेसर्स नारायण मेडिकल स्टोर्स, डॉक्टर लेन, गिरिडीह के स्वत्वधिकारी श्री नितेश कुमार(9431144290)
2. मेसर्स बिहार मेडिकल हॉल, डॉक्टर लेन के स्वत्वधिकारी श्री राजेश कुमार (9431387365)
3. मेसर्स कविता मेडिसिन, कोर्ट रोड, टॉवर चौक के समीप, गिरिडीह। श्रीमती अनुरूपा कुमारी/ मुकेश कुमार (9334064929)
4. मेसर्स छापड़िया मेडिकल, मारवाड़ी मोहल्ला, पचंबा, श्री रतन कुमार छापड़िया(9304048895).
5. मेसर्स न्यू गंगा मेडिकल हॉल, गांधी चौक, गिरिडीह, श्री मुकेश कुमार, 8521691010.
● सभी दवा दुकानदारों द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर भी रात्रिकालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु फोन किया जा सकता है और प्रतिष्ठान के उक्त पते पर जरूरतमंद मरीज के परिजन दवा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रात्रिकालीन दवा की उपलब्धता में समस्या आने पर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया कि रात्रि में दवा उपलब्ध होने में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर इस न०:- 6204030057 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि दवा दुकानदारों की रात्रि सुरक्षा हेतु प्रशासनिक स्तर पर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक सुरक्षा हेतु निर्देशित किया गया है।
नोट:- सचिव, केमिस्ट एंड ड्रुगिस्ट एसोसिएशन, संपर्क व्यक्ति:- श्री सुजीत कपिसवे, संपर्क नंबर:- 6204030057। विषम परिस्थिति में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी सूचीबद्ध संस्थानों/प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया कि वे उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर को रात्रिकालीन सेवा हेतु हमेशा चालू रखेंगे तथा मांग की गई दवाओं को औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 के नियमावली 1945 के तहत विक्रय करना सुनिश्चित करेंगे।