Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी गिरिडीह द्वारा आयोजित किया गया निशुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन शिविर का आयोजन, दी गई मुफ्त में दवाई

Share This News

रोटरी गिरिडीह द्वारा लगातार जिले के लिए हर क्षेत्र में अथक प्रयास किया जाता है। ब्लड डोनेशन हो या जरूरतमंदों को कंबल या खाना। इन सभी कामों में रोटरी गिरिडीह हमेशा तत्पर रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर रोटरी गिरिडीह द्वारा गिरिडीह के बोडो स्तिथ जी.डी. बगेड़िया हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन शिविर एवं मुफ्त में दवाई वितरण की शुरुआत की गई।

रोटरी के अध्यक्ष राजन जैन ने बताया कि रोटरी के द्वारा 17- 18 जनवरी को दो दिवसीय निशुल्क हाइड्रोसिल ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे कुल 30 लोगो का निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है साथ ही दवाई भी मुफ्त में दी जा रही है। आज 15 मरीजों का सफल ऑपरेशन अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा किया गया। जबकि कल पुनः 15 ऑपरेशन किया जाएगा।

इस ऑपरेशन टीम में डॉ एसके डुकानिया, डॉ एस बी चौधरी, डॉक्टर विकास माथुर, डॉक्टर एमडी आजाद की देखरेख में सफल ऑपरेशन का कार्य किया जा रहा है। मौके पर रोटरी के अध्यक्ष के अलावे प्रशांत बागराई, विकास बसईवाला, संतोष गोयनका, प्रदीप डालमिया, अजय जैन, शंभू जैन, रवि चूड़ीवाला आदि सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version