Site icon GIRIDIH UPDATES

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत स्कूल स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था लागू करने को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

Share This News

आज गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के अंतर्गत स्कूल स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था लागू करने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए स्कूल स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया।

इस योजना में प्राथमिक कक्षा के बच्चों को आहार युक्त पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने एक एजेंसी का चयन कर गोदाम से अनाज का परिवहन कर विद्यालयों में पहुंचाते हुए बच्चों को स-समय पौष्टिक युक्त आहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

Exit mobile version