Site icon GIRIDIH UPDATES

रामनवमी को लेकर डीजे और साउंड सिस्टम संचालकों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने की बैठक

Share This News

रामनवमी पर विधिव्यस्था को लेकर सोमवार को नगर थाना परिसर में डीजे संचालकों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की। यहां मुफस्सिल थाना,नगर थाना और पचंबा थाना के डीजे और साउंड सिस्टम संचालकों के साथ संयुक्त बैठक की गई। यहां बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीएम विशालदीप खलखो ने की मौके पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई साउंड सिस्टम एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी यादव के अलावा कई सदस्य मौजूद थे। बैठक के दौरान साउंड सिस्टम संचालकों को रामनवमी पर्व को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बताया गया कि अखाड़ा अथवा जुलूस के लिए डीजे बुक नहीं किया जाएगा।

वही जुलूस में जाने वाले लाउडस्पीकर बॉक्स की संख्या कम से कम होगी, जिसकी आवाज की तीव्रता 50 से 60 डेसीबल तक ही रहेगी। मुख्य मार्ग पर स्थित अखाड़ा पर अधिक संख्या में साउंड बॉक्स लगाने पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान बताया गया कि जुलूस एवं झांकी पर लगने वाले लाउडस्पीकर में किसी भी प्रकार का उग्र नारा, भाषण या सौहार्द को बिगाड़ने वाले गीतों का प्रयोग नहीं किया जायगा।डीजे साउंड बुकिंग करने के समय लेटर पैड पर साउंड सिस्टम लेने वाले समिति का पूरा पता और पांच लोगों का मोबाइल नंबर रखने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान साउंड संचालकों को सभी नियमों से संबंधित एक घोषणापत्र दिया गया। इस बाबत सदर एसडीएम ने बताया कि सभी साउंड सिस्टम एसोसिएशन के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें सभी ने प्रशासन का सहयोग करने की बातें कहीं। ईन्होंने सभी से शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की।

Exit mobile version