गिरिडीह झारखण्ड

रामनवमी को लेकर विश्व हिंदू परिषद की हुई बैठक, 26 मार्च को अखाड़ा समितियों को दिया जाएगा शस्त्र का कूपन

Share This News

गिरिडीह गांधी चौक के समीप आदि दुर्गा मंडप में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक रामनवमी को लेकर की गई। इस बैठक में बड़ा चौक पर जो मंच विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा बनता है उसकी रूपरेखा तैयार की गई।बताया गया कि रामनवमी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।यह बैठक में धर्म प्रसार प्रमुख अनूप यादव अध्यक्षता में की गई।बताया गया कि मंच व्यवस्था प्रमुख शिवपूजन कुमार को बनाया गया है। इसमें सहयोग ज्योतिषा, रविंद्र प्रकाश, अरुण, वरुण और लाल बहादुर ताती करेंगे।

मंच का संयोजक गुड्डू यादव व रिंकू को बनाया गया।वहीं संचालन कर्ता के रूप में सुरेश रजक, राम गुप्ता, गुड्डू यादव, अनिल चंद्रवंशी, आशीष रजक, मिथुन चक्रवर्ती, शुभम झा राहुल चंद्रवंशी गौरव कुमार अंशु डब्ल्यू रामायण बृजेश चौधरी कन्हाई पांडे रहेंगे। बैठक में 22 मार्च को हिंदी नव वर्ष पर बजरंग दल के द्वारा लोगों को तिलक लगा कर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं बड़ा चौक में दी जाएगी। बताया गया कि 26 मार्च को अखाड़ा समिति की बैठक कुटिया मंदिर में रखी गई है। जिसमें शस्त्र के कूपन का वितरण किया जाएगा।