Site icon GIRIDIH UPDATES

चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने की एसपी से मुलाकात, शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने की राखी मांग

Share This News

गिरिडीह। जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और माइका एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान परिचय के बाद लोगों ने पुलिस अधीक्षक को अपने व्यवसाय एवं सामाजिक कार्यों से अवगत कराया।

मौके पर चैंबर के सदस्यों ने शहरी इलाके में बढ़ रही चोरी की घटना और शहरी क्षेत्र में सड़क पर जाम की स्थिति के बारे में बताया गया। चैंबर के सदस्यों ने कहा कि एसपी द्वारा जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है।

मौके पर गिरिडीह जिला चेंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, फेडरेशन के रीजनल वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल, माइका एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक अशोक जैन, अध्यक्ष राजेंद्र बगड़िया, सचिव राजेश छापरिया, वस्त्र व्यवसाय संघ के दीपक मोदी राजेश सुराना, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गुणवंत सिंह, वरिष्ठ सदस्य अमरजीत सिंह, अरविंद राजगढ़िया, संजय बगड़िया, संजय भुदोलिया, प्रवीण बगड़िया, प्रदीप डोकानिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version