Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में मल्टीस्पेशलिटी “मर्सी हॉस्पिटल” का उद्घाटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया

Share This News

गिरिडीह के पहले मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल “मर्सी हॉस्पिटल” का आज सोमवार को भव्य उ‌द्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया गया। यह हॉस्पिटल न केवल गिरिडीह के लोगों के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग यहाँ इलाज कराने का रुख करेंगे। इस अवसर पर श्री सोनू ने कहा कि “मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह और संपूर्ण क्षेत्र के लिए एक नई उम्मीद है। यहाँ पर उपलब्ध सुविधाएँ मरीजों को बड़े शहरों जैसी चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगी।”

गौरतलब है कि पूरे झारखंड में प्रसिद्ध डॉ. स्वर्गीय अमित गॉड ने यह सपना देखा था कि गिरिडीह के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलें। इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किए और इसे हकीकत के करीब पहुँचा दिया। लेकिन उ‌द्घाटन से ठीक पहले उनके अचानक निधन ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को अस्थायी रूप से रोक दिया।

हालांकि, स्वर्गीय डॉ. गोंड के परिवार और हॉस्पिटल के निदेशक रंजीत कुमार गौड, सुमित कुमार गोंड, नीरज शाहबादी, विश्वजीत सिंह (गुड्डू सिंह) साहिल सलूजा ने उनके अधूरे सपने को पुनर्जीवित कर उसे साकार किया और आज का यह ऐतिहासिक दिन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बन गया।

मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ संजीत नायक ने बताया कि अस्पताल की शुरुआत तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में ओपीडी सेवाएं, अत्याधुनिक जांच सुविधाओं के साथ डायलिसिस, संपूर्ण दंत चिकित्सा विभाग, सीटी स्कैन, टीएमटी सहित कई अन्य सेवाएं शुरू की गई हैं। दूसरे चरण में इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, शिशु आईसीयू, व्यस्क आईसीयू, प्रसूती विभाग, एंडोस्कोपी एवं अन्य सर्जरी सेवाएं शुरू की जाएंगी। तीसरे चरण में कार्डियोलॉजी, एंजियोग्राफी, हार्ट कैथ लैब जैसी उन्नत सेवाएं पूरी तरह से प्रारंभ की जाएंगी।
उद्घाटन समारोह में शहर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनीतिक दल के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, डॉक्टर्स, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version