गिरिडीह: मसाला मिल में मिलावट कि शिकायत पर अधिकारी ने मिल पहुंचकर खाद्य पदार्थ का किया निरीक्षण, अगले आदेश तक मिल को किया गया सील
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह: मसाला मिल में मिलावट कि शिकायत पर अधिकारी ने मिल पहुंचकर खाद्य पदार्थ का किया निरीक्षण, अगले आदेश तक मिल को किया गया सील
Share This News
गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर जागरूकता अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा निरीक्षक डॉक्टर पवन कुमार की देखरेख में कल से मिठाई दुकानों व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में मिलावट व रंग की जांच किया जा रहा है। आज शहर के बरवाडीह स्तिथ कृष्णा मशाला मिल में डॉ. पवन कुमार ने अपने टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए लैब भेज दिया गया। वहीं अगले आदेश तक के लिए मिल को सील कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस मील में हल्दी के साथ में रंग मिलाया जाता था। जिसके कारण हम लोगों ने आज यहां जांच किया। उन्होंने बताया कि यहां से कूल 2 क्विंटल 70 किलो माल बरामद कर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही इस बिल का संचालक विकास बस श्री वाला का कहना है कि मेरी रंग की फैक्ट्री रहने के कारण इंडस्ट्रियल रंग की पिसाई की जाती है। लेकिन कोई भी सामानों में रंग का मिलावट नहीं किया जाता।