Site icon GIRIDIH UPDATES

पचंबा के बोडो में चल रहा था साइबर अपराधियों का मिनी कॉल सेंटर, पुलिस ने 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह पुलिस ने पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो में संचालित साइबर अपराधियों के एक मिनी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। जहां से छापेमारी कर पुलिस ने 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल फोन, 25 सिमकार्ड, 04 एटीएम कार्ड, 6 बैंक पासबुक, 02 चेकबुक, 3 फोन पे का क्यूआर कोड और 2 बाइक जब्त किया है।

उक्त आशय की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें से जमुआ थाना इलाके के बेहराडीह निवासी निलेश कुमार मंडल, मुफस्सिल थाना इलाके के केरिहारी निवासी मोहन कुमार मंडल, मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह निवासी रुद्र कुमार उर्फ रॉकी, बेंगाबाद थाना इलाके के बनहत्ती निवासी महेंद्र सिंह, बेंगाबाद थाना इलाके के नैयाडाबर निवासी मोतीलाल किस्कु, बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद निवासी नीरज कुमार तुरी, जामताड़ा जिले के नारायणपुर निवासी अशोक कुमार, मुफ्फसिल थाना इलाके के गांधीनगर निवासी नागेश्वर दास और बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद निवासी महेंद्र मंडल शामिल है।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि ये सभी सेब अपराधी पचंबा के बोड़ो में मिनी कॉल सेंटर चलाते थे और यहां से वे लोग बिजली बिल का कनेक्शन कटने और गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कर ठगी करते थे। एसपी ने बताया कि ये सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को फोन करते थे और मातृत्व लाभ राशि 6300 रुपये दिलाने और जिनका बिजली बिल बकाया रहता है

उन्हें फोन कर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देने की बात कह कर ठगी करते थे। इस अभियान में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुअनि रोशन कुमार, सबल कुमार दे, श्याम बाबू राठौर, सरोज कुमार मंडल, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्र नाथ महतो, सौरभ, सुमन, सुरेश यादव, आशुतोष कुमार रंजन आदि शामिल थे।

Exit mobile version