गिरिडीह झारखण्ड

मंत्री आलमगीर आलम हुए गिरफ्तार, कैश कांड में 2 दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने किया अरेस्ट

Share This News

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह दूसरी बार आलमगीर को ईडी ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था। जांच में सहयोग न करने पर मंत्री आलमगीर की गिरफ्तारी हुई।

बता दें कि वह रांची स्थित जोनल कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए थे। एजेंसी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उनके सचिव के घर पर छापेमारी में ईडी ने 35 करोड़ रुपए नकद जब्त किए थे। उसके बाद से उन पर ईडी की नजर थी।