Site icon GIRIDIH UPDATES

मंत्री सुदिव्य कुमार ने गिरिडीह के प्रमुख पर्यटन स्थल वाटरफॉल और खंडोली का किया निरीक्षण, पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Share This News

सूबे के नगर विकास आवास व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आज गिरिडीह जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल वाटर फॉल व खंडोली डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी स्मिता कुमारी, डीएफओ मनीष तिवारी समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री के पहुंचने के वाटरफॉल में स्थानीय ग्रामीणो के द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य के साथ मंत्री सुदिव्य सोनू का भव्य स्वागत किया गया.

वाटरफॉल पहुंचने के बाद मंत्री ने पूरे फॉल का निरीक्षण किया और पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की. इस बाबत मंत्री सुदिव्य सोनू ने बताया कि वाटर प्रमुख पर्यटक स्थल है. ऐसे में यंहा हर साल हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते है, इसलिए इस स्थल पर नागरिकों को कैसे बेहतर सुविधा मिले इसे लेकर आज अधिकारियों और स्थानीय वन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया है की वाटर फॉल को टूरिस्ट हट्स बनाया जायेगा,

साथ ही यंहा शौचालय बनाये जायेंगे, पार्क बनाये जायेंगे और सबसे महत्वपूर्ण चीज इस खूबसूरत स्थान को प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जाएगा ताकि यंहा आने वाले सभी पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके और यंहा का माहौल और भी बेहतर हो. उन्होंने कहा की इसे लेकर तमाम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

Exit mobile version