मंत्री बनने के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू गिरिडीह के उपनगरी पचम्बा के बरतर काली मंडा पहुंचे। इस दौरान नगर विकास आवास विभाग व पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने काली मंडा में माथा टेका और गिरिडीह जिला समेत पूरा राज्य का सुख समृद्धि की कामना की,
इस दौरान कई कार्यकर्ता और श्रद्धालु मंदिर परिसर मे मौजूद रहे। आपको बता दे कि गिरिडीह के लोगों को बरतर काली मंडा के प्रति काफी आस्था है यहां प्रति दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।
वहीं मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि विधायक रहते उन्होंने अपने क्षेत्र में कई काम किये है। गिरिडीह से हर लोगों ने उन्हें वोट देकर विधायक के बाद मंत्री बनाया है। उनकी हर एक उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।