गिरिडीह धर्म

चैती छठ पूजा को लेकर मंत्री सुदिव्य सोनू पहुँचे अरगाघाट, घाटों की साफ-सफाई करने का दिया निर्देश

Share This News

चैती छठ पूजा को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आज मंगलवार को शहर के अरगाघाट स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ घाट को दुरुस्त करने और व्यापक रूप से लाइट बत्ती, साफ सफाई इत्यादि का इंतजाम करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि चैती छठ महापर्व को लेकर पिछले बार से बेहतर व्यवस्था की जायेगी। जिसे लेकर गिरिडीह नगर निगम को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। वहीं छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। पूरे जोर शोर से छठ घाट में साफ सफाई से लेकर सभी काम शुरू कर दिया गया है। जिसे ससमय पूरा कर लिया जायेगा।

Leave a Reply