गिरिडीह कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी पर अनदेखी का आरोप लगाया है। नए परिसदन भवन में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अहमद रजा नूरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अल्पसंख्यक नेताओं ने स्पष्ट रुप से कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के नेताओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है और अनदेखी की जा रही है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष और कार्यकारी जिलाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया। कहा कि कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक नेता को न ही मंच मिल रहा है न ही उचित सम्मान। बताया गया कि 20 फरवरी को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के कार्यक्रम में कांग्रेस की ओर से एक भी अल्पसंख्यक नेताओं को मंच पर जगह नहीं मिलने से अल्संख्यक समाज के कांग्रेस नेता नाराज हैं।
बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने कहा कि जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया अल्पसंख्यक नेताओं के साथ भेदभाव और अनदेखी कर रहे हैं। इससे जल्द ही आलाकमान को अवगत कराएंगें। नेशाब अहमद ने कहा कि जिलाध्यक्ष व कार्यकारी जिलाध्यक्ष का रवैया चिंताजनक है। इस तरह के भेदभाव को अल्पसंख्यक समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि अल्पसंख्यक नेताओं के साथ दोहरी नीति अपनाना कही से उचित नहीं है। शीघ्र ही हमलोग अपनी बातों को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के समक्ष रखेंगे। कहा कि अनदेखी का मामला संगठन के अंदर का है और संगठन में किसी के भी मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए। बैठक में महमूद अली खान, मो नदीम, सद्दाम हुसैन, महसर इमाम, जुनेद आलम, बिलाल अहमद हुसैनी, सरफराज अंसारी, बंटी अली, महबूब आलम, सरफराज अहमद, रमजान अंसारी, छोटू खान आदि मौजूद थे।