Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के जुबली पहाड़ी में शरारती तत्वों ने लगाई आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Share This News

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में गिरिडीह स्टेडियम के सामने स्तिथ जुबली पहाड़ी में गुरुवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपट फैलते फैलते पहाड़ी के ऊपर स्थित मैगजीन हाउस तक पहुंचने लगी, जिसके बाद जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन एक्टिव हुआ।

तुरंत ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा यह आग लगाई गई है जो धीरे-धीरे फैल गई। आपको बता दें कि जुबली पहाड़ी का इलाका काफी संवेदनशील है।

पहाड़ के ऊपर में सीसीएल का मैगजीन हाउस है, जहां पर बारूद रखा जाता है। वहीं पहाड़ की तलहटी में सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल अवस्थित है। जबकि विपरीत दिशा में स्टेडियम व मुफस्सिल थाना भी स्थित है। आग की घटना के बाद पहाड़ी में वन विभाग द्वारा लगाए गए सैकड़ों पौधे भी झुलस गए है।

Exit mobile version