Site icon GIRIDIH UPDATES

मिशन इंद्रधनुष 3.0 प्रथम चरण का किया गया उद्धघाटन, दो राउंड में चलेगा मिशन

Share This News
शनिवार को शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, झिंझरी मोहल्ला में सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 प्रथम चरण का विधिवत शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। बताया गया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 का प्रथम चरण 15 दिनों तक संचालित किया जाएगा। जिसके बाद दूसरे चरण का टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सफलतापूर्वक टीकाकृत किया जाएगा।
मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 का उद्देश्य उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना है जो COVID और राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण नियमित टीकाकरण से छूट गये हैं। इस अभियान में टीकाकरण के दो दौर होंगे। उन्होंने बताया कि यह मिशन दो राउंड में चलेगा। पहला चरण 22 फरवरी से जबकि दूसरा चरण 22 मार्च से शुरू होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 के माध्यम से जिले के कुल 265 सेशन साइट्स पर कुल 3099 बच्चों एवं 892 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित तरीके से टीकाकरण से अच्छादित किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी, ए.एन.एम, स्वास्थ्य सहिया व अन्य को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई है। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
Exit mobile version