गिरिडीह झारखण्ड

कोरोना महामारी के नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरिडीह शहर के दो मिठाई दुकान किए गए सील

Share This News

कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाकर चलाएं जा रहे गिरिडीह शहर के दो मिठाई को फूड सेफ्टी पदाधिकारी पवन कुमार ने तीन दिनों के लिए सील कर दिया। फूड सेफ्टी पदाधिकारी ने यह कार्रवाई सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर किया। जिन दुकानों को तीन दिनों के लिए सील किया गया। उसमें शहर के मकतपुर चौक स्थित चंडी माता मिष्ठान भंडार और सुरुचि मिठाई दुकान शामिल है। फूड सेफ्टी पदाधिकारी दोनों दुकानों में शनिवार दोपहर अचानक छापेमारी किए। इस दौरान पदाधिकारी अपने कर्मियों के साथ दोनों दुकानों में घुसे, और उन स्थानों को खंगाला। जहां तैयार किए गए मिठाईयों को रखा जा रहा था।

लेकिन दोनों में से किसी दुकान में कोरोना को लेकर साफ-सफाई का कोई खास ध्यान नहीं रखा जा रहा था। और ना ही कारीगरों व दुकानदारों ने मुंह पर माॅस्क लगा रखा था। यहां तक कि जिस समाजिक दूरी के नियमों को पालन करने का निर्देश था। उसे लेकर भी लापरवाही नजर आई। लिहाजा, नियमों को तोड़ने के आरोप में मकतपुर चाौक के दोनों दुकानों को पदाधिकारी तीन दिनों के लिए सील कर दिया। इस दौरान पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि तीन दिनों के बाद जब दोनों दुकानदार कोविद-19 के नियमों का पालन करने से जुड़े बांड भर कर देगें, तो दोनों के दुकानों को खोलने का निर्देश दिया जाएगा।

इधर शहर के दो मिठाई दुकानों में हुई छापेमारी के बाद उस रुट के मिठाई दुकानदारों तक जानकारी पहुंचने के बाद कुछ दुकानदार जहां दुकान बंद कर निकलने में अपनी भलाई समझी। वहीं कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में पूरे दुकान व समान रखने वाले स्थानों का सफाई कराया। इस बीच फूड सेफ्टी पदाधिकारी ने शहर के कई मिठाई दुकानों का जायजा लिया। हालांकि जिन नियमों को तोड़ने के आरोप में मिठाई दुकानों को सील किया गया। वे नियम शहर के कई मिठाई दुकानों के साथ कई बड़े होटल में टूटता नजर आ रहा है। ऐसे होटलों को लेकर प्रशासन की लापरवाही भी नजर आती रही है।