मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल अकादमी में शुक्रवार को बॉलीबॉल का 129 वां जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल अकादमी के चैयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया शरीक हुए. जबकि विशिष्ट अथिति के रूप में मोंगिया स्टील की डायरेक्टर त्रिलोचन कोर मो गया उपस्थित थी.
कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीबॉल खेल के जनक के नाम पर केक काट कर किया गया. बताया गया कि 129 वर्ष पूर्व बॉलीबॉल खेल को धरातल पर उतारा गया था. उसी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम अयोजित किया गया है. कार्यक्रम मेम अकादमी में प्रशिक्षण पा रहे 30 बच्चों के अलावे चयन के लिए पहुंचे 40 बच्चे उपस्थित थे.
मौके पर नए 40 बच्चों को अकादमी की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया. बच्चों ने कहा कि प्रशिक्षण के शुरुआती दौर में सभी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. भविष्य में सभी अपनी प्रतिभा को निखारेंगे और ऊंचाइयों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे.
कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सिंह मोंगिया, एम एन भी ए के सदस्य नागेंद्र सिंह, तालीम खान, राकेश कुमार, संजय कुमार सिंह, आदिल सिद्दीकी, कोच शुभंकर चक्रवर्ती, अजीत सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.