Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में समारोह का आयोजन, बच्चों को शिखर तक पहुंचाने को लेकर की गई चर्चा

Share This News

गिरिडीह। सोमवार को मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अकादमी में प्रशिक्षण पाने वाले 40 बच्चों के अभिभावक और संस्था के लोग उपस्थित रहे.

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एमएनभीए के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया शरीक हुए. समारोह में प्रशिक्षण पा रहे बच्चों को शिखर तक पहुंचाने और उनके भविष्य संवारने को लेकर चर्चा हुई.

जिसमें मुख्य रूप से बच्चों की सफलता में अभिभावकों के सहयोग और समर्पण को लेकर चर्चा की गई. मौके पर एमएनभीए के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले सभी बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ उनके रहने खाने पीने पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधा का प्रबंध संस्था द्वारा किया जा रहा है.

कहा संस्था और संस्था के कोच अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं. ऐसे में बच्चों के अभिभावक का पूरा सहयोग मिलेगा तो निश्चित तौर पर ये बच्चे अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं. संस्था के बच्चे ना सिर्फ नेशनल लेबल पर बल्कि इंटरनेशनल लेबल पर अपना प्रतिभा दिखा सकते हैं. उन्होंने कहा बच्चों को प्रशिक्षण के साथ साथ पढ़ाई के प्रति भी गंभीर रहने की जरूरत है.

बिना शिक्षा के शिखर तक पहुंचने का सपना साकार नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उन्हे विश्वास है कि ये बच्चे एक दिन संस्था के साथ अपने अभिभावक का भी नाम रौशन करेंगे. कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉक्टर जयदीप शंकर ने कहा कि अकादमी में बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सभी उपकरण उपलब्ध कराया गया है ताकि बच्चे बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें. वहीं कोच शुभांकर चक्रवर्ती ने कहा कि संस्था बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. अभिभावकों को भी संस्था का पूरा सहयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख बोर्ड मेंबर नागेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, आदिल सिद्दीकी, जूनियर कोच अजीत सिंह, मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के अभिषेक सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version