Site icon GIRIDIH UPDATES

राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर मोंगिया बॉलीबॉल एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन, डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा एमएनबीए भी अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों को जल्द करेगा पूरा

Share This News

 

गिरिडीह। गिरिडीह स्थित मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल एकेडमी में राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एकेडमी के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया शरीक हुए।

जबकि कार्यक्रम में एमएनबीए के सभी पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। यहां कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि आने वाले समय में एमएनबीए भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों को पूरा करेगा।

इस एकेडमी के खिलाड़ियों को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। बहुत जल्द ही एकेडमी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों को पूरा कर पूर्वी भारत का बॉलीबॉल इंडोर स्टेडियम की शुरुआत की जाएगी। कहा यहां प्रशिक्षण पाने वाले सभी खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाएगी, ताकि वह अपनी खेल प्रतिभा को बेहतर ढंग से निखार सकेंगे।

मौके पर एकेडमी के सचिव जयदीप सरकार ने कहा अपने एकेडमी में ओलंपिक दिवस मना कर बेहद खुशी महसूस हो रही है। समारोह में मोंगिया स्टील की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर, हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सिंह मोंगिया, सन्नी शर्मा, नवनीत कौर, अनाहत कौर, हेमा सरकार, रविंद्र कौर, राकेश कुमार, आदित्य, सिद्दीकी समेत एमएनबीए के सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version