Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया वॉलीबॉल अकादमी में प्रशिक्षित खिलाड़ियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित

Share This News

गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र के उदनाबाद पंचायत के जमबाद में मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी द्वितीय चरण चयन प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिवम ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल एकेडमी के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित थे वहीं मौके पर त्रिलोचन कौर मोंगिया, बलविंदर सिंह, हरिंदर सिंह मोंगिया, प्रवीण बरनवाल, मनीष तरवे आदि लोग उपस्थित थे।

बताया गया कि त्रिपुरा उड़ीसा बंगाल बिहार झारखंड के कुल 32 खिलाड़ी 22 फरवरी से गिरिडीह में रहकर बॉलीबॉल ट्रायल ट्रेनिंग कर रहे हैं। समापन सत्र के दौरान आज बच्चों को प्रमाण पत्र अतिथियों के के द्वारा सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद ट्रायल खेल की शुरुआत की गई जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इस बाबत मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार अग्रवाल ने इस अकादमी के चेयरमैन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गिरिडीह ऐसे छोटे शहरों में वॉलीबॉल के प्रति बच्चों की जो प्रतिभा प्रदर्शित करवाने का काम किया है वह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि निश्चित ही 1 दिन यहां के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का परचम लहराएंगे।

गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि वॉलीबॉल के क्षेत्र में जब हमने सोचा था और आज वह एक बेहतर मुकाम पर पहुंचा है तो हमें काफी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से वॉलीबॉल खेलने के लिए जब एक भी खिलाड़ी नहीं पहुंचे थे उसी समय हमने सोचा कि इतना बड़ा देश होने के बावजूद यहां से एक भी खिलाड़ी हारने तक नहीं पहुंचा यह काफी दुखद है इसी दौरान हमने दृढ़ संकल्प लिया कि देश के लिए वॉलीबॉल खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा।

जिसके बाद डेढ़ साल पहले झारखंड के अलग-अलग जिलों में वॉलीबॉल के लिए जागरूकता फैलाया गया खेल के लिए नेट और अन्य सामानों की व्यवस्था की गई आज 32 बच्चे गिरिडीह में निशुल्क रहकर वॉलीबॉल के क्षेत्र में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं बताया गया कि कोलकाता से शुभांगर चक्रवर्ती कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उनके द्वारा सभी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है बताया गया कि उन सभी बच्चों के रहने खाने पढ़ने जिम आदि की व्यवस्था निशुल्क मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी की ओर से किया गया है।

Exit mobile version