Site icon GIRIDIH UPDATES

टावर चौक में जामुन खरीद रहे व्यक्ति का थैला गिराकर मोबाइल चोरी का प्रयास, बंगाल का युवक धराया

Share This News

गिरिडीह के टावर चौक में जामुन खरीदने आये व्यक्ति ने एक मोबाइल चोर को रंगेहाथों मोबाइल चोरी करते हुए दबोच लिया और मोबाइल चोर की जमकर धुनाई कर दी । इसी दौरान मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस युवक को अपने साथ ले गयी। युवक का नाम महेश चौहान है और वो बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है।

घटना के बारे में शास्त्री नगर के पवन कुमार साव ने बताया कि वो टावर चौक के समीप जामुन खरीदने के लिए पहुंचे हुए थे, इस दौरान वो बैठकर जामुन चुन रहे थे तभी युवक ने उनके बगल के थैला गिरा दिया और थैला उठने के बहाने पॉकेट से उनका मोबाइल निकालने का प्रयास करने लगा। पवन ने बताया कि इसी तरह की घटना उनके साथ पहले भी हो चुकी है इसलिए वो तुरंत सतर्क हो गए और मोबाइल चोर को दबोच लिया।

Exit mobile version