Site icon GIRIDIH UPDATES

कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार, गिरिडीह सदर अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल आयोजन

Share This News

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से निपटने की तैयारी की जा रही है। कोरोना से निपटने व इसके रोकथाम को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसे लेकर क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। कोरोना से बचाव और रोकथाम को लेकर आज गिरिडीह जिले के सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बेड और वेंटिलेटर की सुविधाएं जांची गई। मॉक ड्रिल के जरिए अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर कितना है? पीपीई किट कितनी है।

N95 मास्क और वेंटिलेटर की कितनी संख्या है? कोविड वार्ड कितने तैयार हैं? बेड की संख्या कितनी है? संकट की स्थिति में ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं या नहीं। अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति आदि के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके माध्यम से यह कोशिश की गई कि कोरोना के मरीज को कैसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा सकता है और उन्हें कैसे आइसोलेट किया जाएगा, इसमें क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी दी गयी, इसके अलावा सैनीटाइज करने, मास्क, टोपी आदि से एहतियात बरतने की जानकारी भी दी गयी।

Exit mobile version