Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में शांति व सौहार्द्र से मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिन, जुलुस में शामिल हुए गिरिडीह विधायक

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

इस्लाम के अनुयायी और पूरी दुनिया को मोहब्बत व अमन का पैगाम देने वाले मोहम्मद साहब का जन्मदिन काफी धूम-धाम और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस मौके पर गिरिडीह के मौलाना आज़ाद चौक से जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाला गया, जो बरवाडीह करबला मैदान पहुंच कर एक जलसा में तब्दील हो गया।

इस जुलूस में कई गणमान्य लोगों के साथ गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य सोनू भी शामिल हुए। रंग-बिरंगी पोशाकें और हाथों में इस्लामिक झंडा लिए बड़े और खास कर छोटे-छोटे बच्चे जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे।

इधर पचम्बा के मोहनपुर में भी जुलूस निकाल कर अमन का पैगाम दिया गया। यहाँ मोहनपुर मस्जिद के पास से निकल कर जुलूस में शामिल लोगों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये थे। जगह-जगह पर तैनात पुलिसकर्मी पैनी निगाह बनाये हुए थे।

Exit mobile version