Site icon GIRIDIH UPDATES

मोमिन कांफ्रेस के नव चयनित प्रदेश सचिव को किया गया सम्मानित, कहा सामाजिक बुराइयों को दूर करना होगी प्राथमिकता

Share This News

बेंगाबाद। कांग्रेस पार्टी के गिरिडीह जिला प्रभारी सह आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी मो जैनुल अंसारी को मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश सचिव के रूप में मनोनीत किया जिस है। बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा निवासी मो जैनुल अंसारी को मोमिन कांफ्रेंस द्वारा प्रदेश सचिव बनाये जाने के बाद शनिवार को कांग्रेस प्रखण्ड कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखण्ड कमिटी के अध्यक्ष उमेश तिवारी, मुखिया मो शमीम, बासुदेव दास, सचिन सिंह, जितेंद्र कुमार साव, सलमातुल्लाह अंसारी, वाहिद खान, दाऊद अंसारी, सुरमली मियां, आलम अंसारी सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया।

इस दौरान मो जैनुल अंसारी ने कहा कि मोमिन कांफ्रेंस सेक्युलर पार्टियों के साथ मिलकर अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए काम करती है। समाज को मजबूत बनाने की दिशा में मोमिन कांफ्रेंस लंबे समय से लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मोमिन कांफ्रेंस के वरीय पदाधिकारियों ने जो भरोसा उनपर दिखा कर जिम्मेवारी सौंपी है वह उसे बेहतर ढंग से निभाएंगे। कहा कि उनका प्रयास होगा कि समाज को संगठित कर सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज में वर्तमान समय में भी शिक्षा का बहुत अभाव है उनका प्रयास होगा कि समाज में शिक्षा के स्तर में सुधार लाया जा सके, तभी समाज का विकास और उत्थान सम्भव होगा।

Exit mobile version