गिरिडीह झारखण्ड

मोंगिया ग्रीन के पूरक पोषण अभियान की हुई विधिवत रूप से समाप्ति,कल्याण पदाधिकारी ने की कार्यक्रम की जमकर तारीफ

Share This News

पिछले 6 माह से मंगरोडीह पंचायत भवन में चल रहे मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के पोषण अभियान के पायलट प्रोजेक्ट की समाप्ति बुधवार को विधिवत रूप से की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा उपस्थित हुए।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, मोंगिया स्टील की निर्देशक त्रिलोचन मोंगिया व मोंगिया स्कूल की जरनीन अख्तर शामिल हुवे।बताया गया कि 6 माह पूर्व मंगरोडीह पंचायत में एक सर्वे के माध्यम से कुपोषित बच्चों की सूची तैयार की गई थी।

बच्चों का मेडिकल जांच कराकर उनके पोषण के स्तर की जांच की हुई थी।उसके बाद यहां पूरक पोषण पोषण अभियान प्रारंभ कराया गया था। लगातार हर दिन करीब 300 बच्चों को दूध केला और अंडा खाने को दिया जा रहा था। इस क्रम में हर दो माह पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और जब बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ नजर आने लगे तो इस अभियान को तत्काल यहां रोक दिया गया।बताया गया कि फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट की समाप्ति की गई है। अब वृहद स्तर पर एक सामूहिक प्रयास किया जाएगा ताकि जिले और राज्य भर में इस तरह के अभियान को गति दी जा सके। इस बाबत डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के माध्यम से कई तरह की सामाजिक गतिविधियां संचालित की जा रही है।बताया कि बिरहोर बच्चों के लिए छात्रावास का संचालन भी हो रहा है। जिसमें बच्चों के पठन-पाठन के साथ साथ भोजन व आवासीय व्यवस्था की गई है। वहीं कई छात्र छात्राओं को ईनके द्वारा स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है। ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें। ईन्होंने बताया कि इस साल सीएसआर में इनका बजट 2 करोड़ रुपया है जिससे कई बड़े सामाजिक परियोजनाओं का संचालन होगा।

इधर जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा नें इस पायलट प्रोजेक्ट को लेकर बेहद खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट वाकई बेहद सार्थक है। जिससे बच्चों के पोषण के स्तर को बढ़ाया गया है। ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सबल बन सके। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी छात्रावास में रहने वाली 5 छात्राओं के स्कॉलरशिप का चेक भी संस्था के प्रतिनिधि को दिया गया।यहां कार्यक्रम का संचालन मोंगिया ग्रुप के ब्रांड हेड आदिल सिद्दीकी ने किया।वहीं कार्यक्रम की सफलता में वालंटियर अजय यादव, रणजीत यादव,पम्मी कुमारी,गांधारी देवी समेत महिला समूह की कई महिलाएं लगी हुई थी।