मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के कार्य का दायरा बढ़ता जा रहा है। फाउंडेशन की और से इसबार ओड़िशा के कोणार्क में अभिभावक विहीन 115 बच्चों को स्कूल किट प्रदान किया गया। फाउंडेशन के प्रतिनिधि अभिषेक सहाय ने मंगलवार को ओड़िशा के कोणार्क स्थित जय जगन्नाथ संस्थान द्वारा संचालित अभिभावक विहीन बच्चों के लिए संस्थान के प्रतिनिधियों को स्कूल किट प्रदान किया।
बता दें कि जय जगन्नाथ संस्थान कोरोना काल मे मृत हुए लोगों के बच्चों को गोद लेकर लालन- पालन कर रही है। साथ ही शिक्षण भी करवा रही है। संस्थान की प्रतिनिधि ज्योति महापात्रा ने मोंगिया ग्रीन फॉउंडेशन के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया से मदद से आवाहन किया था। जिसके बाद डॉ मोंगिया ने 115 बच्चों के कॉपी, किताब, टिफिन बॉक्स, वाटर बोटल ,स्कूल बैग इत्यादि जय जगन्नाथ संस्थान को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद फाउंडेशन के स्टेट हेड अभिषेक सहाय ने संस्थान की ज्योति महापात्रा और बप्पी जैना को तमाम सामिग्री सुपुर्द की। बताया गया कि आगामी शनिवार को सभी बच्चों को सामग्री उपलब्ध करवा दी जायेगी। इस बाबत मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि सामजिक कार्य का कोई क्षेत्र बंधन नहीं होता।
जहां भी इस तरह की सामाजिक कार्यों की दरकार होती है,वहां मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन तैयार रहती है। ओड़िशा मोंगिया स्टील का व्यवपारिक क्षेत्र नहीं है। फिर भी वहां जरूरत पड़ी तो मोंगिया स्टील की सामाजिक इकाई मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन खड़ी रही।