Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया ग्रीन सेंटर में कोरोना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share This News

मोंगिया ग्रुप के बरमसिया स्थित अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र में कोविड19 से बचाव को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया।नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मास मीडिया नई दिल्ली की छात्रा सोनम गुप्ता बतौर रिसोर्स पर्शन उपस्थित हुईं।यहां सबसे पहले नेहरू युवा केन्द्र की एनएसभी निशा वर्णवाल नें सोनम का गर्मजोशी से स्वागत किया।

बाद में सोनम नें अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्य से जुड़ी महिला समूह की महिलाओं को जागरूक किया और उन्हें कोविड19 से बचने के गुर बताए।मौके कर इन्होंने दिल्ली में फैली इस महामारी का जिक्र किया और हर पल सावधानी बरतने की अपील की।सोनम नें अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अभी शादी विवाह का मौसम चल रहा है।ऐसे में अभी और भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

इधर नेहरू युवा केंद्र की एनएसभी निशा वर्णवाल ने कहा कि छोटी सी लापरवाही भी आज जानलेवा साबित हो रही है। ऐसे में हमेशा मास्क का प्रयोग करना, सामाजिक दूरी का अनुपालन करना,बीच-बीच में हाथ धोते रहना बेहद जरूरी है और इसे फिलहाल अपनी दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है। कार्यक्रम में विषय प्रवेश और अंत में धन्यवाद ज्ञापन मोंगिया ग्रीन के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक सहाय ने किया।यहां कार्यक्रम की सफलता में राहुल सिन्हा,नयन पटेल,दिव्या सिन्हा,मुन्नी देवी आदि का योगदान महत्वपूर्ण बना हुआ था।

Exit mobile version