गिरिडीह झारखण्ड

मोंगिया ग्रुप के प्रशिक्षण केंद्र पहुंची दिल्ली की भाजपा नेत्री, महिलाओं से मिलकर हुई अभिभूत,मोंगिया ग्रुप को दी बधाई

Share This News

मोंगिया ग्रुप के बरमसिया स्थित अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र में रविवार को अचानक दिल्ली कि भाजपा नेत्री श्वेता सिन्हा पहुँची और प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से मुलाकात की. मौके पर महिलाओं ने श्रीमती सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें हस्त निर्मित अगरबत्ती को बुके के शेप में प्रदान की.महिला नेत्री के साथ उनके पति चंदन सिन्हा भी मौजूद थे. इस दौरान श्रीमती सिन्हा ने बारी-बारी से सभी महिलाओं से मिलकर उनका हालचाल लिया और महिलाओं को कंबल और मिठाई का पैकेट देकर उन्हें शुभकामनाएं दी. बताया गया कि श्रीमती सिन्हा मूल रूप से गिरिडीह के प्रोफेसर कॉलोनी की निवासी है और पिछले कुछ सालों से दिल्ली में रहती हैं. बताया गया कि भाजपा दिल्ली प्रदेश के सोशल मीडिया सेल से ईनका जुड़ाव है और यह दिल्ली में सोशल मीडिया पर एक फायर ब्रांड नेत्री के रूप में जानी जाती हैं।इस बाबत श्वेता ने कहां की छठ के मौके पर वह अपने घर आई हुई थी.

यहां पहुंचने पर इन्हें पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी आत्मनिर्भर भारत योजना को गिरिडीह में मोंगिया ग्रुप के द्वारा गति दी जा रही है.इसको लेकर श्वेता ने सबसे पहले मोंगिया ग्रुप के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि केंद्र सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना को गति देने के लिए डॉ गुणवंत बधाई के पात्र हैं. श्वेता ने महिलाओं को शुभकामना देते हुए इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर श्वेता ने कहा कि गिरिडीह जैसे छोटे शहरों में महिलाओं को कम अवसर मिल पाता है.ऐसे में मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन का यह प्रयास निश्चित रूप से अनुकरणीय है और अन्य औद्योगिक इकाइयों को भी ऐसी योजनाओं में बढ़ चढ़कर आगे आने की दरकार है।मौके पर प्रोजेक्ट हेड अभिषेक सहाय ,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रतीक्षा शर्मा, टीम लीडर मुन्नी देवी, ट्रेनर दिव्या सिन्हा,अंकिता कुमारी समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।