Site icon GIRIDIH UPDATES

टीएमटी छड़ व मिनरल वाटर के बाद मोंगिया अगरबत्ती की शुरुआत सरदार गुणवंत सिंह मोंगिया ने किया उद्घाटन

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

टीएमटी छड़, मिनरल वाटर, ब्रिक्स(ईट) के बाद मोंगिया ने अगरबत्ती की शुरुआत की है। शहर के बरमसिया स्थित चिल्ड्रन पार्क में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर मोगिया प्रीमियम नामक अगरबत्ती का उद्घाटन किया गया महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरदार गुणवंत सिंह मोंगिया डायरेक्टर त्रिलोचन सिंह मोंगिया वाह हरमिंदर कौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के आदिल सिद्दीकी समेत कई लोग मौजूद थे

इस बाबत सरदार गुणवंत सिंह मौर्य ने कहा कि मोंगिया टीएमटी वाह मोंगिया मिनरल वाटर के बाद अब मोंगिया अगरबत्ती बाजार में लॉन्च किया गया है। कहा कि मोगिया अगरबत्ती की गुणवत्ता भी अन्य अगरबत्तीओं की तुलना में बेहतर हो, इसका खास ख्याल रखा गया है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version