Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया ग्रुप बनाएगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉलीबाल अकादमी

Share This News

मोंगिया स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यालय में मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी के गवर्निंग बॉडी एवं एक्सक्यूटिव बोर्ड की प्रथम बैठक एमएनभीए के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मोंगिया स्टील लिमिटेड की निदेशक त्रिलोचन कौर भी उपस्थित थी।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर मोंगिया ने वॉलीबॉल अकादमी के लिए गिरिडीह शहर में स्थान का चयन कर उसमें वॉलीबॉल के लिए उपयुक्त एवं सुसज्जित अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवस्था को अमली जामा पहनाने के लिए बोर्ड के सभी मेंबर से आह्वाहन किया ।
बताया गया कि झारखंड सरकार के लिए यह बड़ी उपलब्धि की बात होगी कि पहली बार किसी कॉर्पोरेट घराने के माध्यम से वॉलीबॉल खेल के उत्थान के लिए गिरिडीह में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की अकादमी की स्थापना की जा रही है ।
एम एन भी ए के अध्यक्ष डॉ मोंगिया ने अकादमी की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि इस अकादमी की स्थापना जिले के जम्बाद ग्राम में 3 एकड़ जमीन पर स्थापित की जा रही है। जिसमें झारखंड राज्य के 12 से 16 आयु वर्ग के 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का विधिवत रूप से चयन किया जाएगा। जिन्हें अनुभवी एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अकादमी में उनके आवास ,चिकित्सा ,यातायात एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । कहा कि यह अकादमी ना केवल अपने कैंपस में बच्चों को प्रशिक्षित करेगी बल्कि झारखंड के सभी जिलों में एक केंद्र बनाकर स्थानीय बच्चों को भी प्रशिक्षण प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करेगी जिसके लिए अकादमी नेट एवं बॉल के अलावा समय-समय पर इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी करती रहेगी ताकि बच्चों की प्रतिभा की जानकारी प्राप्त हो सके एवं उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जा सके ।

कहा की इसकी शुरुआत झारखंड प्रदेश से की जा रही है आगामी दिनों में एक राष्ट्रीय स्तर प्रदान किया जाएगा। जिसमें पूरे देश से बच्चों को चयनित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा । सचिव एवं भारतीय सीनियर एवं जूनियर टीम के प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ जयदीप सरकार ने कहा कि डॉक्टर मोंगिया की बड़ी सोच एवं सहयोग से अकादमी निश्चित रूप से बुलंदियों की ओर बढ़ेगी और हमारे सहयोगी इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अपने अनुभव का लाभ पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ।
बैठक में एमएनबीए के उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह सलूजा ,सचिव जयदीप सरकार, सचिव राकेश कुमार सिंह ,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार ,कार्यकारी सदस्य सन्नी शर्मा, आदिल सिद्धिकी,अभय कुमार, नागेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Exit mobile version