Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया स्कूल का हुआ उद्घाटन, पर्यावरण के अनुकूल होगा स्कूल

Share This News

गिरिडीह के उदनाबाद स्थित (रिलाइंस पेट्रोल के समीप) में मोंगिया स्कूल का उद्घाटन समारोह विधिवत रुप से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मोंगिया स्टील लिमिटेड की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया मौजूद थी।
स्कूल की नई पहल की चर्चा करते हुए डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा की आजकल के शिक्षा छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती है जिससे बच्चे तनाव में आ जाते है। बच्चें सीखने से ज्यादा आगे बढ़ने की होड़ में लग जाते है। ऐसा तनावपूर्ण माहौल बच्चों को मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।

उन्होंने स्कूल के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि यह स्कूल झारखण्ड के अन्य स्कूलों के अपेक्षा कई तरह से अलग होगा खासकर स्कूल के बिल्डींग की बनावत झारखण्ड के मौसम एवं पर्यावरण के अनुकल होगा जिसमें प्राकृतिक रूप से गर्म और ठंडे मौसम के रुप से बनाया गया है, अर्थात बिल्डींग (Climate responsive) जलवायु उत्तरदायी होगा, साथ ही स्कूल पूर्ण रूप से प्रदुषण रहित होगा । जिसके लिए स्कूल परिसर में प्रदुषण को पूर्ण रूप से रोकने के लिए नवनिर्मित उपकरण लगाए गए है, ताकि बच्चें स्वस्थ वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें।

Exit mobile version