मोंगिया स्कूल में बच्चों के लिए आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 7 के बच्चों के बीच आर्ट एंड क्राफ्ट की सभी मापदंड एवं गुर सिखाए गए, जिसमें सभी बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी कला का प्रर्दशन किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया।
मोंगिया स्कूल के डायरेक्टर सुनिल शर्मा ने कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षिक उपयोगिता वाली एक पद्धति है जिससे बच्चों के दिमाग में रंगों की संख्या एवं अनेक प्रकार के वस्तुओं के आकार एवं स्वयं- उत्पादित विचारों को विकसित करने की क्षमता प्रदान करती है।
उन्होने कहा आर्ट एण्ड क्राफ्ट के गतिविधी को हमारी संस्था ने तीन समुहो मे विभाजित किया गया जिसमें ग्रुप वन में कक्षा एक से कक्षा दो तक के बच्चे, ग्रुप टू में कक्षा तीन से कक्षा चार तक के बच्चे को पेपर काफट सिखाया गया ।
ग्रुप तीन में कक्षा पाँच से कक्षा सात के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह दिखाते हुए बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस तरह के अलग-अलग गतिविधियों द्वारा एवं शिक्षात्मक साधन के माध्यम से बच्चों के सोच-कौशल, समझने की क्षमता एवं स्वयं के बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण ईकाई होगी। इस मौके पर मोंगिया स्कूल के डायरेक्टर सुनिल शर्मा, पुनित कौर, अनुप रामगोले, जरीन अखतर एवं मोंगिया स्कूल के अन्य सभी शिक्षक मौजूद थे।