Site icon GIRIDIH UPDATES

मोगिया स्कूल के चार बच्चो ने राज्यस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीता पदक

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

अपर्णा पब्लिक स्कूल धनबाद में 4 अगस्त से 6 अगस्त तक हुए 23वे राज्यस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मोंगिया स्कूल गिरिडीह के चार बच्चों ने सब-जूनियर वर्ग में आयु एवं वेट केटगरी के आधार पर प्रतियोगिता में पदक जीत कर मोंगिया स्कूल एवं गिरिडीह का नाम रौशन किया है।

मोंगिया स्कूल के चार प्रतिभागी काजल वर्मा, पारस वर्मा, सोया कुमारी और सक्षम मिश्रा शामिल थे, और चारो खिलाड़ी राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतने में सफल रहे। काजल वर्मा और पारस वर्मा ने स्वर्ण पदक वही सोया कुमारी और सक्षम मिश्रा ने रजत पदक जीता। इस कामयाबी पर मोंगिया स्कूल में हर्ष का माहौल है।

मोंगिया स्कूल के निदेशक सनी शर्मा ने बताया कि मोंगिया स्कूल छात्रों के बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ खेल – कूद में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा हैं, उन्होनें कहा कि बच्चो ने जो पदक अर्जित किया है उसमें स्कूल प्रशासन कॉफी गौरवांवित महसूस कर रहा है।

सनी शर्मा ने आगे कहा कि ताईक्वांडो का प्रशिक्षण अभी कुछ महीनों पहले ही विद्यालय में प्रारंम्भ हुआ है इसके बावजूद भी राज्यस्तरी प्रतियोगिता में चार के चार खिलाड़ी के पदक जितना काफी सरहानीय है उन्होंने इसका सारा श्रेय ताइक्वांडो कोच आकाश कुमार स्वर्णकार को दिया और कहा कि ये कोच की मेहनत का ही फल है, क्योंकि उन्होंने बच्चों को इस तरह तैयार किया कि आज पहली बार में ही बच्चें पदक जीतने में कामयाब रहे। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल और सभी शिक्षकों ने कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version