गिरिडीह झारखण्ड

रोटरी कपल ने मोंगिया स्टील प्लान्ट में किया वृक्षारोपण

Share This News
रोटरी कपल गिरिडीह के द्वारा गिरिडीह के औद्यौगिक क्षेत्र टुंडी रोड स्थित मोंगिया स्टील प्लान्ट में 100 की संख्या में फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, डायरेक्टर श्रीमति त्रिलोचन कौर, हरिंदर सिंह मोंगिया उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ मोंगिया ने रोटरी कपल के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह बेहद जरूरी कदम है। ट्री प्लांटेशन अपने ग्रह को हरियाली, आजीविका और स्वस्थ बनाने के लिए सबसे अच्छी गतिविधि है। प्रत्येक लगाए गए पेड़ अगली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करती है।

वहीं रोटरी कपल के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा बारीश के इस मौसम में दूसरा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य हरियाली और जैव विविधता को बढ़ावा देना है। आज घरों, सड़कों आदि के निर्माण के लिए पेड़ों को मनुष्यों द्वारा काट दिया जाता है, वृक्षारोपण मानव द्वारा पेड़ों के नुकसान की भरपाई करता है। पर्यावरण को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देती है, इसलिए हमें भरपूर मात्रा में वृक्ष लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के सचिव वैभव शाहाबादी, योजना प्रबन्धक हरिंदर सलूजा, बलविंदर सलूजा, रितेश तरवे, अंशुल तुलसियान, गुरविंदर सलूजा, निखिल डोकानिया, विकाश जैन, शैंकी सलूजा सहित रोटरी कपल के कई सदस्य उपस्थित थे।