Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया स्टील ने की गिरिडीह में बॉलीबॉल अकाडमी की शुरुवात

Share This News

मोंगिया स्टील लिमिटेड की ओर से रविवार को उदनाबाद पंचायत के जमबाद में बॉलीबॉल अकाडमी की शुरुवात की गई। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, सदर प्रमुख पूनम देवी, मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मुख्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताया गया कि उद्घाटन समारोह में झारखंड बिहार पश्चिम बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के लगभग 80 बच्चों ने इस अकादमी में चयन हेतु प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया है। जानकारी दी गई कि मोंगिया नेशनल वालीबॉल अकादमी की शुरुआत दौड़ में 30 से 40 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिनके रहने खाने पढ़ाई एवं उच्च स्तरीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इन बच्चों को प्रशिक्षण पश्चिम बंगाल के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक शुभंकर चक्रवर्ती देगें। सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोनू ने कहा कि निश्चित रूप से आज गिरिडीह वासियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि आज झारखंड के एक छोटे से जिले में राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल अकादमी का उद्घाटन हुआ। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि आज मेरा ऐतिहासिक सपना पूरा हुआ अब यहां के बच्चे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का परचम दिखा सकते हैं। मौके पर मोंगिया स्टील लिमिटेड के डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया, बलविंदर सिंह अत्मजित सिंह आदि मौजूद थे।

Exit mobile version