गिरिडीह झारखण्ड हजारीबाग

मोंगिया स्टील लिमिटेड द्वारा राज मिस्त्री एवं कॉन्ट्रेक्टर का महा सम्मेलन आयोजित

Share This News

हजारीबाग के पैराडाइस रिसोर्ट में मोंगिया स्टील लिमिटेड द्वारा राज मिस्त्री एवं कॉन्ट्रेक्टर का महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन सह ब्रांड अम्बेस्डर डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर बलविन्दर सिंह मोंगिया और हरिन्दर सिंह मोंगिया उपस्थित हुए।

मोंगिया द्वारा इस महासम्मेलन में 150 डीलरएवं लगभग 1200 कॉन्ट्रेक्टर और राजमिस्त्री शामिल हुए । सभा को सम्बोधित करते हुए माँगिया स्टील के चेयरमेन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि आज का दिन काफी विशेष है क्योंकि आज हम इतनी बड़ी संख्या में अपने राजमिस्त्री भाई और कॉन्ट्रैक्टर भाई एक छत के नीचे जमा हुए एवं बदलते हुए दौर में अंतर्राष्ट्रिय स्तर के तकनीक का इस्तेमाल किस प्रकार किया जा रहा है,

इनके बारे में जानकारी देना आवश्यक समझा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड का हजारीबाग जिला हमारा प्रिय जिला है। हमने अपना कार्य का विस्तारीकरण गिरिडीह जिले के बाद इसी जिले से शुरू किया था और आज भी हमारी स्थिति इस जिले में काफी मजबुत है जिसका श्रेय निश्चित रुप से यहाँ के डीलर, कॉन्ट्रैक्टर, राजमिस्त्री एवं सेल्स टीम को जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे सरिये का प्रयोग छोटे निर्माण से लेकर बड़े-बड़े निर्माण में किया जा रहा है जिसका कारण यह है कि गुणवत्ता के दृष्टिकोण से हमारा उत्पाद ISI के सभी मापदण्डो को पुरा करता है।

इस कार्यक्रम में उच्च कोटी के राजमिस्त्री एवं कॉन्ट्रैक्टर बंधुओं को विभिन्न प्रकारके पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, साथ ही राजमिस्त्री लाल चंद रविदास एवं मो० हबीब अंसारी को वरिष्ठ मिस्त्री के रुप में डॉo मोंगिया ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन एवं उपहार के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में हजारीबाग जोन के निम्नलिखित डीलरमौजुद थे।