गिरिडीह झारखण्ड

मोंगिया स्टील ने किया मिस्त्री और कॉन्ट्रेक्टर सम्मेलन, बांटे कई उपहार

Share This News

मोंगिया स्टील लिमिटेड की ओर से मिस्त्री और कॉट्रेक्टर का सम्मेलन गांडेय प्रखंड के ज्ञान इंटरप्राइजेज में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मिस्त्री और मोंगिया स्टील के ब्रांड हेड आदिल सिद्दीकी शामिल हुए। मोंगिया स्टील लिमिटेड की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मिस्त्री और कान्ट्रैक्टर को निर्माण और उसमें प्रयोग होने वाले सभी सामग्रियों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से टीएमटी छड़ की गुणवत्ता की तकनीकी जानकारी दी गई।

मौके पर मोंगिया स्टील के ब्रांड हेड आदिल सिद्दीकी ने कहा कि गांडेय प्रखंड में निर्माण के काफी अवसर मौजूद हैं। ऐसे में मोंगिया स्टील जैसे उत्पाद निर्माता जो कि उच्च कोटी के गुणवत्तापूर्ण टीएमटी सरिया का निर्माण करता है, उसकी जानकारी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पर्याप्त रूप मे होनी चाहिए। ताकि उपभोक्ता को छड़, सिमेंट या अन्य सामग्री उत्तम कोटी का पहुंच सके। ऐसे में कंपनी और उपभोक्ता के बीच की कड़ी डीलर, मिस्त्री और कान्ट्रैक्टर होते हैं।

मिस्त्री मोंगिया परिवार के अभिन्न अंग हैं। उनकी बदौलत ही गुणवत्ता युक्त सामग्री सीधे घर निर्माता तक पहुंचती है। ऐसे में पूर्वी भारत के लीडिंग ब्रांड होने के नाते कंपनी का कर्तव्य बनता है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण टीएमटी छड़ की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। कहा कि मोंगिया स्टील लिमिटेड के संस्थापक डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि उनका प्रत्येक उत्पाद आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हो। ज्ञान इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अंकित कुमार ने कहा कि उसका मकसद इस क्षेत्र में घर निर्माताओं को बेहतर उत्पाद प्रदान कराना है। यही कारण है कि आज मोंगिया के उत्पाद को ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं ताकि घर निर्माता को पूरी संतुष्टि मिल सके।