Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया स्टील की ओर से आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट संतोष मिश्रा हुए शामिल

Share This News
गिरिडीह: मोंगिया स्टील लिमिटेड की ओर से मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट संतोष मिश्रा, मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया व ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्रा ने लोगों को सड़क सुरक्षा के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान है

इसके लिए हमें स्वभाव को बदलने की जरूरत है। बताया कि सड़क पर हम जो गाड़ियां चलाते हैं उसमें हमें ट्रेफिक नियमों का पालन करना चाहिए। श्री मिश्रा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बगैर युवाओं के देश चलना मुश्किल है। मौके पर मोंगिया के सीएमडी गुणवंत सिंह मोंगिया ने मुख्य अतिथि श्री मिश्रा को सहयोग राशी के तौर पर 5 हज़ार रुपए का भेंट स्वरुप में दिए।
Exit mobile version