मोंगिया स्टील के नाम पर धोखा घड़ी का एक मामला उजागर, गिरिडीह साइबर थाने में मुकदमा दर्ज
giridihupdates
Share This News
देश का नामचीन स्टील ब्रांड मोंगिया स्टील के नाम पर धोखा घड़ी का एक मामला उजागर हुआ है। कंपनी की ओर से गिरिडीह साइबर थाने में इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंपनी के निदेशक प्रवीण कुमार ने साइबर थाना में कुछ लोगों के खिलाफ मोंगिया टीएमटी बार बेचकर धोखाधड़ी करने, मोंगिया स्टील के असली होने का दावा करने वाले जाली दस्तावेज पेश करना, मोंगिया स्टील के होने वाले डीलर के साथ व्हाट्सएप चैटिंग कर गलत जानकारी देने की शिकायत की है।बताया गया कि मैसर्स मोंगिया स्टील लिमिटेड एक ट्रेड मार्क कंपनी है जो अपने ब्रांड नाम से माल बनाती और बेचती है।
लेकिन कुछ लोग गुजरात, मुंबई, लखनऊ व अन्य राज्यों के कुछ डीलरों से उनके मोबाइल पर गलत सूचना देकर मोंगिया के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।उन्हीं डीलरों के माध्यम से पता चला है कि कुछ धोखेबाज व्यक्ति टीएमटी बार को धोखे से बेच रहे हैं और मोंगिया टीएमटी के नाम पर होने का नाटक कर रहे है।बताया गया कि जालसाजों के पास इनका फर्जी लेटर हेड, इनवॉइस कॉपी, टेस्टिंग रिपोर्ट आदि मौजूद है। जिससे कंपनी की छवि धूमिल हो रही है। इस बाबत मोंगिया ग्रुप के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने टुंडी रोड स्थित फैक्ट्री कार्यलय में कहा कि जालसाज ओं के खिलाफ सदर थाने में धोखाधड़ी जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।उन्होंने कहा कि जो लोग भी मोंगिया ग्रुप के नाम से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। वह सावधान हो जाएं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।